"केमिकल-बेस्ड लिक्विड डिटर्जेंट: स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए छुपा हुआ खतरा"
रासायनिक आधारित लिक्विड डिटर्जेंट कपड़ों को साफ तो करते हैं, लेकिन इनके पीछे छिपे स्वास्थ्य और पर्यावरणीय जोखिम अक्सर नजरअंदाज कर दिए जाते हैं। SLS, SLES, Acid Slurry और कॉस्टिक जैसे हानिकारक केमिकल्स त्वचा को नुकसान पहुँचा सकते हैं
11/18/20251 min read


रासायनिक आधारित लिक्विड डिटर्जेंट हमारे कपड़ों को साफ करने में प्रभावी होते हैं, लेकिन इनके उपयोग से कई तरह के स्वास्थ्य और पर्यावरणीय खतरे भी होते हैं। ये डिटर्जेंट हानिकारक केमिकल्स, जैसे SLS, SLES,Acid slurry, कॉस्टिक आदि से बने होते हैं जो त्वचा को जला सकते हैं और ऐलर्जी व एक्जिमा जैसी त्वचा समस्याएं पैदा कर सकते हैं। विशेष रूप से छोटे बच्चे यदि इनके पैकेट के संपर्क में आ जाएं या गलती से निगल लें, तो इससे पॉइजनिंग, मानसिक विकार और सांस लेने में दिक्कतें हो सकती हैं, यहां तक कि जानलेवा स्थिति भी बन सकती है।डिटर्जेंट की खुशबू और केमिकल्स घर के अंदर हानिकारक पॉल्यूशन बढ़ाते हैं, जिससे सांस की बीमारियां और फेफड़ों की समस्याएं हो सकती हैं। इनके घटक जैसे फॉरमेंल्डिहाइड, फॉस्फेट्स और नॉनिलफेनॉल एथोक्सिलेट पर्यावरण में दूरगामी नुकसान पहुंचाते हैं। ये नदियों और जमीन में जाकर जलीय जीवन को भी नुकसान पहुंचाते हैं और प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र को बाधित करते हैं।इसलिए, केमिकल बेस्ड डिटर्जेंट का उपयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए और यदि संभव हो तो प्राकृतिक और बायोडिग्रेडेबल विकल्पों की तरफ जाना चाहिए जो पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए सुरक्षित होते हैं।
Sustainable
Quick Shop
Copyright © 2025 Go Organix MSME, All Rights Reserved
Our Products
